शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. England West Indies World Cup
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 जून 2019 (18:32 IST)

ICC World Cup 2019 : वेस्टइंडीज दबदबा बरकरार रखने उतरेगा इंग्लैंड

England West Indies World Cup। England West Indies World Cup। ICC World Cup 2019 : विंडीज पर दबदबा बरकरार रखने उतरेगा इंग्लैंड, विंडीज भी कर सकत है पलटवार - England West Indies World Cup
साउथैम्पटन। पिछले कुछ वर्षों में इंग्लैंड के लिए वेस्टइंडीज सबसे आसान प्रतिद्वंद्वी रहा है लेकिन शुक्रवार को विश्व कप मैच में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली टीम किसी भी तरह की ढिलाई से बचना चाहेगी, क्योंकि कैरेबियाई दल कुछ पल में मैच का पांसा पलटने में सक्षम है।
 
इंग्लैंड को पाकिस्तान से हार के बाद खुद के अंदर झांकने का मौका मिला और उसने बांग्लादेश के खिलाफ हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करके बड़ी जीत दर्ज की।

दूसरी तरफ से वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को आसानी से शिकस्त दी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतर स्थिति में होने के बावजूद उसे हार मिली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।
 
वेस्टइंडीज का सामना अब उस इंग्लैंड से है जिससे वह पिछले कुछ वर्षों से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। इन दोनों टीमों के बीच जो 101 वनडे खेले गए हैं, उनमें 51 में इंग्लैंड और 44 में वेस्टइंडीज  ने जीत दर्ज की है लेकिन पिछले 10 वर्षों में खेले गए 19 मैचों में कैरेबियाई टीम केवल 3 में जीत हासिल कर पाई है। इंग्लैंड ने इनमें से 14 मैचों में जीत दर्ज की है और वह अपना यह दबदबा बरकरार रखने की कोशिश करेगा।
 
इंग्लैंड का मजबूत पक्ष उसकी बल्लेबाजी है। उसके शीर्ष 7 बल्लेबाज अकेले दम पर मैच का पांसा पलटने का माद्दा रखते हैं। जैसन रॉय ने पिछले मैच में 153 रन बनाकर अपनी फॉर्म जाहिर की। जॉनी बेयरस्टॉ और जोस बटलर ने अर्द्धशतक जमाए।
 
बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया। वेस्टइंडीज के पास बाएं हाथ के बल्लेबाजों की अधिकता को देखते हुए तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट की जगह मोईन अली की अंतिम एकादश में वापसी हो सकती है।
 
आर्चर के लिए यह मैच महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि वे मूल रूप से विंडीज से जुड़े हैं और उन्होंने इसी साल इंग्लैंड की तरफ से खेलने का हक पाया था। क्रिस गेल और आर्चर के बीच रोचक जंग देखने को मिल सकती है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आर्चर बाएं हाथ के इस बल्लेबाज या बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शाई होप और विस्फोटक आंद्रे रसेल पर कैसे अंकुश लगाते हैं?
 
विंडीज की चिंता बल्लेबाजों को लेकर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाज अपेक्षित खेल नहीं दिखा पाए। होप के अलावा कप्तान जैसन होल्डर ने भी अर्द्धशतक जमाया लेकिन फिर टीम 15 रनों से हार गई।

वेस्टइंडीज को अगर इंग्लैंड को चुनौती देनी है तो गेल, शिमरॉन हेटमेयर और निकोलस पूरण जैसे बल्लेबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
 
कैरेबियाई गेंदबाज हालांकि इंग्लैंड के मजबूत बल्लेबाजी क्रम की परीक्षा लेने के लिए तैयार दिखते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने जल्द ही 2 विकेट निकाल दिए थे लेकिन बारिश के कारण यह मैच 7.3 ओवर तक ही चल पाया था।
 
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विंडीज को अंक बांटने पड़े थे। इस मैच को भी मौसम प्रभावित कर सकता है और ओवरों की संख्या कम हो सकती है। शुरू में बादल छाए रहने की संभावना है जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। ऐसे में कोई भी टीम पहले क्षेत्ररक्षण करना पसंद करेगी।
 
टीमें इस प्रकार हैं-
 
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), टॉम कुरेन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड में से।
 
विंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), फैबियन एलेन, डेरेन ब्रावो, शैनन गेब्रियल, शिमरोन हेटमायर, एविन लुईस, निकोलस पूरण, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, शेल्डर कॉटरेल, क्रिस गेल, शाई होप, एशले नर्स, केमर रोच, ओसाने थॉमस में से।
 
मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3 बजे से शुरू होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के कप्तान की अक्ल घास चरने गई और ऑस्ट्रेलिया को दिया जीत का तोहफा