मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. ICC Cricket World Cup 2019
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 जून 2019 (07:00 IST)

न्यूजीलैंड के पास World Cup चैम्पियन बनने की क्षमता : मैकुलम

Ken Williamson। न्यूजीलैंड के पास World Cup चैम्पियन बनने की क्षमता : मैकुलम - ICC Cricket World Cup 2019
मैनचेस्टर। पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने कहा कि न्यूजीलैंड के पास पहली बार विश्व चैम्पियन बनकर इतिहास में नाम दर्ज कराने का मौका है। न्यूजीलैंड ने शनिवार को आईसीसी विश्व कप मुकाबले में वेस्टइंडीज को शिकस्त दी, जिससे वह टूर्नामेंट में अजेय है।
 
टीम 2015 में ऑस्ट्रेलिया से हार कर उपविजेता रही। इससे पहले न्यूजीलैंड छह बार सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। केन विलियम्सन के नेतृत्व में मौजूदा विश्व कप में 6 मैचों में 5 जीत और एक रद्द मैच से टीम 11 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर है और उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है। 
 
मैकुलम ने कहा, ‘कुछ लोग कहते है कि हम जीत के दावेदार नहीं है लेकिन वे ऐसे लोग है जिन्होंने न्यूजीलैंड को ज्यादा खेलते हुए नहीं देखा है।’ उन्होंने कहा, ‘विश्व कप में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन हमेशा बहुत अच्छा रहा है। मुझे लगता है विश्व कप के मैचों को जीतने के मामले में हम ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर हैं।’
 
मैकुलम ने कप्तानी के मामले में अपने उत्तराधिकारी विलियम्सन की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी के साथ टीम का नेतृत्व किया है। विलियम्सन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 148 रन की पारी खेली, जो विश्व कप में उनकी लगातार दूसरी शतकीय पारी थी।
 
मैकुलम ने कहा, ‘वह कमाल का खिलाड़ी है, और अब शानदार कप्तान बन गया है। वह कलात्मक बल्लेबाज है। वह आज के दौर के सबसे निरंतर बल्लेबाजों में से एक है। उसके अलावा जो रूट, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ एक जैसे बल्लेबाज है।’
ये भी पढ़ें
जल्दी सुलझाना होगा नंबर 4 का मुद्दा वरना मुश्किल हो सकता है वर्ल्ड कप जीतना