बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Dinesh Karthik
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 5 जुलाई 2019 (23:51 IST)

टीम प्रबंधन ने दिनेश कार्तिक को 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने को कहा

Dinesh Karthik। टीम प्रबंधन ने दिनेश कार्तिक को 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने को कहा - Dinesh Karthik
लीड्स। दिनेश कार्तिक ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन विश्व कप में उनके बल्लेबाजी क्रम को लेकर शुरू से ही स्पष्ट रहा है और उसे 7वें नंबर पर खेलने के लिए कहा गया है।
 
कार्तिक ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में केदार जाधव की जगह खेला। यह 2004 के बाद उनका पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था। अपनी भूमिका के बारे में उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मेरी भूमिका को लेकर तस्वीर साफ रही है। मुझे नंबर 7 के अनुरूप बल्लेबाजी करनी है।
 
उन्होंने कहा कि पहले बल्लेबाजी करने पर मेरा काम रनगति बढ़ाना है। उन्होंने साफतौर पर कहा है कि मैं कहां बल्लेबाजी करूंगा। हालात की समीक्षा करके अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है।
 
कार्तिक ने खुशी जताई कि उन्हें विश्व कप में खेलने का मौका मिला। मैं इस मौके का इंतजार कर रहा था। रनों की भूख थी। बांग्लादेश के खिलाफ अपेक्षा के अनुरूप नहीं खेल सका लेकिन मुझे यकीन है कि आने वाले मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा।
 
उन्होंने कहा कि भारतीय टीम की ताकत लक्ष्य का पीछा करना रही है। हम लंबे समय से लक्ष्य का पीछा बखूबी करते आए हैं। दूसरी टीमें शायद इसलिए ऐसा नहीं कर पातीं, क्योंकि वे स्कोरबोर्ड के दबाव में आ जाती हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
वेस्टइंडीज के सेमीफाइनल में नहीं पहुंचने का क्रिस गेल को है मलाल