• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आलेख
  4. Dravid on t20
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 जुलाई 2016 (11:39 IST)

टी20 में गेंदबाजों से अच्छे बल्लेबाज : द्रविड़

टी20 में गेंदबाजों से अच्छे बल्लेबाज : द्रविड़ - Dravid on t20
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ का मानना है कि टी20 क्रिकेट पिछले एक दशक में बदलाव के दौर से गुजरा है और इस दौरान कौशल की दृष्टि से गेंदबाजों की तुलना में बल्लेबाजों में अधिक सुधार देखने को मिला। द्रविड़ ने एक कार्यक्रम में खेल के इस छोटे प्रारूप से खिलाड़ियों पर पड़ने वाले प्रभाव पर बात की।
उन्होंने कहा कि मैं अपने अनुभव से यह कह सकता हूं कि टी20 क्रिकेट में पिछले नौ, दस या 11 साल में कौशल की दृष्टि से गेंदबाजों की तुलना में बल्लेबाज थोड़ा आगे हैं लेकिन गेंदबाज भी धीरे धीरे उन तक पहुंच रहे हैं। द्रविड़ ने इस बारे में विस्तार से बताया कि खेल के विकास के साथ गेंदबाजों को किन बाधाओं का सामना करना पड़ा है।
 
उन्होंने कहा कि गेंदबाजी में आपकी कुछ शारीरिक सीमाएं होती है। आप लंबे समय तक गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं। आप हर दिन दो घंटे, ढाई घंटे या तीन घंटे गेंदबाजी नहीं कर सकते हो। इससे आप चोटिल हो सकते हो या किसी भी समय परेशानी में पड़ सकते हो।
 
द्रविड़ ने कहा कि इसलिए शारीरिक तौर पर देखा जाए तो गेंदबाजों के लिए अपने कौशल पर काम करने के अवसर सीमित है। दूसरी तरफ बल्लेबाज इस मामले में थोड़ा फायदे में रहते हैं क्योंकि वे गेंदबाजों की तुलना में अधिक समय तक अभ्यास कर सकते हैं। द्रविड़ ने कहा कि टी20 क्रिकेट में बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाना जरूरी है। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
टीम में चयन मेरे हाथ में नहीं: राहुल