मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. WHO warns on Corona delta variant
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 जून 2021 (10:57 IST)

15 दिन में 11 देशों में फैला कोरोना का डेल्टा वेरिएंट, WHO ने चेताया- मचा सकता है तबाही

WHO
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस का खतरा अभी टला नहीं है। यहां डेल्टा के बाद देश में डेल्टा प्लस के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। महाराष्‍ट्र, केरल, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में डेल्टा प्लस के नए मरीज मिले हैं। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना का डेल्टा वेरिएंट पूरी दुनिया में तबाही मचा है।
 
इस बीच कोरोना के डेल्टा वेरिएंट को लेकर WHO ने पूरी दुनिया को आगाह किया है। WHO के मुताबिक डेल्टा वेरिएंट अब तक दुनिया के 85 देशों में फैल चुका है। पिछले 2 हफ्ते के दौरान डेल्टा वेरिएंट 11 नए देशों में फैला है। ये ट्रेंड जारी रहा तो फिर कई और देशों में तबाही मच सकती है।
 
उल्लेखनीय है कि कोरोना का ये वेरिएंट दूसरे के मुकाबले काफी तेजी से फैल रहा है। WHO की तरफ से जारी कोरोना के साप्ताहिक अपडेट में कहा गया है कि कोरोना का अल्फा वेरिएंट 170 देशों में फैल गया है। बीटा 119 देशों को परेशान कर रहा है। जबकि 71 देशों में गामा वेरिएंट मिले है।
 
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा की बारीकी से निगरानी की जा रही। डेल्टा वेरिएंट अल्फा की तुलना में काफी अधिक तेजी से फैल रहा है और यहीं ट्रेंड जारी रहता है तो ये और कई देशों में बड़े पैमाने पर फैल सकता है।
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी के सरनेम पर टिप्पणी करना राहुल गांधी को पड़ा भारी, आज सूरत की अदालत में होगी पेशी