गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Unlock Madhya Pradesh Guideline in Indore and Bhopal
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शनिवार, 29 मई 2021 (22:12 IST)

Unlock MP: भोपाल और इंदौर में दफ्तर,दुकानें और रेस्टोरेंट खुलने की गाइडलाइन

Unlock MP: भोपाल और इंदौर में दफ्तर,दुकानें और रेस्टोरेंट खुलने की गाइडलाइन - Unlock Madhya Pradesh Guideline in Indore and Bhopal
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह विभाग की ओर से प्रदेश को अनलॉक करने की जो गाइडलाइन जारी की गई है उसमें ऐसे जिले जहां कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट 5 फ़ीसदी से अधिक है वहां के लिए अलग गाइडलाइन है। वर्तमान में प्रदेश में भोपाल,इंदौर,सागर और मुरैना प्रदेश के 4 ऐसे जिले हैं जहां कोरोना की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 फ़ीसदी से अधिक है। ऐसे में इन जिलों में अनलॉक में यह छूट रहेगी।
1-दवा की दुकानें,सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकानें,किराना दुकानें, फल और सब्जियां,डेयरी एवं दुग्ध केंद्र,आटा चक्की पूरे दिन खुल सकेगी।
2-इसके अलावा भोपाल और इंदौर में सर्विस सेक्टर और अन्य दुकानें जिन्हें जिला क्राइसिस कमेटी तय करेगी वह बाजार की कुल दुकानों में से 25 फीसदी से ज्यादा नहीं खुल सकेंगी।
3-दुकानों को शाम 6 बजे तक बंद करना होगा।
4-निजी दफ्तर 50 फीसदी कर्मचारी के साथ खुल सकेंगे।
5-निर्माण स्थलों पर श्रमिकों को रुकने की व्यवस्था निर्माणकर्ताओं को करनी होगी।
6-समस्त रेस्टोरेंट और भोजनालय केवल टेक होम डिलीवरी के लिए खुल सकेंगे।
7-होटल गेस्ट के लिए अनुमति होगी
वहीं सरकार की ओर से है ऐसे नगरीय क्षेत्र (शहर)जहां कोरोना की सप्ताहिक औसत दर 5 फ़ीसदी से कम में वहां की अलग से गाइडलाइन है।
1-इन सभी शहरों में 50 फीसदी बाजार खुल सकेंगे।
2-बाजारों के खुलने का सामान्य नियम होगा।
3-निजी कार्यालय 100% कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे।
4-समस्त होटल और रेस्टोरेंट कुल केपेसिटी के 50 फ़ीसदी की उपस्थिति के साथ कुल सकेंगे 
ये भी पढ़ें
कोरोना से खोया परिवार में कमाने वाला सदस्य? औसत सैलरी के 90 प्रतिशत के बराबर पेंशन देगी केंद्र सरकार