मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. The nurse evacuated the house, Case filed against councilor
Written By
Last Updated : रविवार, 29 मार्च 2020 (08:18 IST)

Corona के डर से नर्स से खाली करवाया मकान, पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज

Corona के डर से नर्स से खाली करवाया मकान, पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज - The nurse evacuated the house, Case filed against councilor
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पुलिस ने नगर निगम के पार्षद के खिलाफ नर्स से घर खाली करवाने के मामले में अपराध दर्ज कर लिया है।

कांग्रेस पार्टी के पार्षद पर आरोप है कि उसने कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमण के डर के कारण नर्स पर मकान खाली करने का दबाव बनाया था। मकान मालिक पार्षद ने हालांकि इस आरोप से इंकार करते हुए कहा है कि नर्स से स्वयं मकान खाली किया है।

बिलासपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के सिविल लाईंस थाने की पुलिस ने पार्षद सीताराम जायसवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पार्षद के खिलाफ मामला एक निजी अस्पताल के डॉक्टर की शिकायत पर किया है। डॉक्टर उस अस्पताल के मालिक भी हैं।

उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत की थी कि जायसवाल ने नर्स को यह कहते हुए धमकाया था कि अस्पताल में काम करने वाले लोगों से वायरस का संक्रमण फैल सकता है। जायसवाल ने नर्स को मकान खाली करने के लिए एक दिन का समय दिया था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डॉक्टर की शिकायत के बाद पुलिस ने पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

इधर पार्षद जायसवाल का कहना है कि उसके घर में किराएदार नर्स बीते गुरुवार को अपने गांव से आई और कहा कि वह नौकरी छोड़ना चाहती है तथा घर खाली कर रही है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने नर्स पर मकान खाली करने का दबाव नहीं बनाया था। उसे फर्जी मामले में फंसाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 7 मामले सामने आए हैं। इनमें बिलासपुर की एक महिला भी शामिल है।
ये भी पढ़ें
Corona virus : सेना की स्ट्राइक 1 कोर ने बढ़ाई सैनिकों की छुट्टियां