• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Road safety world series: Irfan Pathan Corona positve
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 मार्च 2021 (17:57 IST)

भारी पड़ी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज, इरफान भी संक्रमित, अब तक 4 दिग्गजों को हुआ कोरोना

भारी पड़ी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज, इरफान भी संक्रमित, अब तक 4 दिग्गजों को हुआ कोरोना - Road safety world series: Irfan Pathan Corona positve
नई दिल्ली। कोरोना काल में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन पूर्व क्रिकेटर्स को खासा महंगा पड़ गया। हाल ही में आयोजित इस क्रिकेट सीरीज में शामिल हुए सचिन तेंदुलकर, यूसुफ पठान, इरफान पठान और एस बद्रीनाथ कोरोना संक्रमति हो चुके हैं। 
 
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भारत के साथ ही वेस्टइंडीज, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीम शामिल थी। भारत ने श्रीलंका को हराकर यह सीरीज जीती थी।
 
सीरीज खत्म होने के बाद सचिन तेंदुलकर कोरोना संक्रमित हो गए इसके बाद यूसुफ पठान और बद्रीनाथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अब ऑलराउंडर इरफान पठान ने ट्वीट कर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी।
 
उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं कोविड-19 टेस्ट में पॉजीटिव आया है और मुझे कोई लक्षण हैं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और घर पर क्वारंटाइन में हूं। मैं सभी से आग्रह करता हूं जो मेरे से पिछले दिनों संपर्क में आए हैं। वे टेस्ट करा लें। सभी मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।'
 
4 खिलाड़ियों के संक्रमित होने से हड़कंप मच गया। टीम में वीरेंद्र सहवाग, मनप्रीत गोनी, मुनाफ पटेल, युवराज सिंह समेत कई अन्य खिलाड़ी भी शामिल थे। कहा जा रहा है कि आयोजक इन सभी खिलाड़ियों के संपर्क में है।
ये भी पढ़ें
IPL 2020 में सिर्फ 4 मैच खेल पाए थे भुवी, इस बार फूंक फूंक कर रख रहे हैं कदम