शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Plane carrying Remedisvir injection crashed in Gwalior
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 मई 2021 (00:45 IST)

रेमडेसिविर इंजेक्शन ले जा रहा MP गवर्नमेंट का विमान ग्वालियर में दुर्घटनाग्रस्त

रेमडेसिविर इंजेक्शन ले जा रहा MP गवर्नमेंट का विमान ग्वालियर में दुर्घटनाग्रस्त - Plane carrying Remedisvir injection crashed in Gwalior
ग्वालियर। रेमडेसिविर इंजेक्शन ले जा रहा मध्यप्रदेश सरकार का एक विमान ग्वालियर हवाईअड्डे पर गुरुवार रात उतरते वक्त तकनीकी खराबी के कारण फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान के पायलट एवं सह-पायलट को हादसे में मामूली चोटें आई हैं।

ग्वालियर जिले के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि हादसा ग्वालियर के महाराजपुर हवाईअड्डे पर बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ। उन्होंने कहा कि यह विमान उतरते वक्त रनवे से थोड़ा-सा फिसल गया।

सांघी ने बताया कि पायलट एवं सह पायलट को मामूली चोटें आई हैं। वे दोनों सुरक्षित हैं और इंजेक्शन भी सुरक्षित हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने रेमडेसिविर इंजेक्शनों की प्रदेश में चल रही कमी के चलते जल्द से जल्द कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के मरीजों को यह इंजेक्शन मुहैया कराने के लिए इस विमान को सेवा में लगाया था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
बम धमाके में बाल-बाल बचे मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद