मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Number of corona infected in Bihar increased to 1,35,013
Written By
Last Updated : सोमवार, 31 अगस्त 2020 (03:17 IST)

Bihar Coronavirus Update : बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,35,013

Bihar Coronavirus Update : बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,35,013 - Number of corona infected in Bihar increased to 1,35,013
पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान 9 और लोगों की मौत हो जाने से राज्य में अब तक 688 संक्रमितों की मृत्यु हो गई, वहीं इस वायरस से राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,35,013 हो गई है।
 
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में पांच, बेगूसराय में दो तथा नालंदा एवं सीतामढी में एक-एक व्यक्ति की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 688 हो गई।
 
बिहार में शनिवार शाम 4 बजे से रविवार शाम 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 2,078 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अब तक इस रोग के मामले बढ़कर 1,35,013 हो गए हैं।
 
बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,07,730 नमूनों की जांच की गई  और कोरोना वायरस संक्रमित 2,629 मरीज इस अवधि में ठीक हो गए। बिहार में अब तक कुल 30,97,137 लोगों की जांच हुई है।
 
बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 17,019 है और 1,17,305 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं और रोगियों के स्वस्थ होने की दर 86.88 प्रतिशत है।
ये भी पढ़ें
Weather update : कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र, गुजरात और मप्र में बाढ़ का 'डबल अटैक', आने वाले दिनों में राहत के आसार