बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. नागपुर कलेक्टर बोले, निजी कोविड अस्पतालों द्वारा ली जा रही राशि पर नजर रख रहे
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 अगस्त 2020 (13:06 IST)

नागपुर कलेक्टर बोले, निजी कोविड अस्पतालों द्वारा ली जा रही राशि पर नजर रख रहे

Coronavirus | नागपुर कलेक्टर बोले, निजी कोविड अस्पतालों द्वारा ली जा रही राशि पर नजर रख रहे
नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में जिला प्रशासन ने कोविड-19 अस्पतालों में मरीजों से ली जाने वाली राशि (फीस) पर नजर रखने के लिए अधिकारी तैनात किए हैं। कुछ चिकित्सकीय सुविधाओं में मरीजों से अधिक पैसे लेने की शिकायतों के बाद यह कदम उठाया गया है।
रेजीडेंट डिप्टी कलेक्टर रवीन्द्र खजानजी ने बुधवार को बताया कि नागपुर में अस्पतालों द्वारा ली जा रही राशि की जांच करने के लिए बिक्री कर और जीएसटी अधिकारियों को कुछ दिन पहले प्रशिक्षित किया गया। कलेक्टर रवीन्द्र ठाकरे ने बताया कि संबधित अधिकारी निगरानी कर रहे हैं कि कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए राज्य सरकार के नियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं?
 
नागपुर नगर निगम (एनएमसी) भी निजी अस्पतालों द्वारा ली जाने वाली राशि पर नजर रख रहा है। शहर में कोविड-19 के 6 निजी अस्पताल हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रणब मुखर्जी की हालत में कोई सुधार नहीं, अब भी गहरी बेहाशी में हैं