बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, शिमला और सोलन में भूस्खलन की चेतावनी
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 जुलाई 2020 (16:31 IST)

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, शिमला और सोलन में भूस्खलन की चेतावनी

Weather divisions of heavy rains
शिमला। हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश के बाद मौसम विभाग ने बुधवार को शिमला, सोलन तथा नजदीकी इलाकों में भूस्खलन की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश जारी रहेगी।
शिमला के मौसम विभाग केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि शिमला, सोलन तथा नजदीकी इलाकों में भूस्खलन की आशंका है। मंगलवार शाम 5.30 से बुधवार सुबह 8.30 बजे तक सर्वाधिक 82 मिमी बारिश सोलन में हुई। शिमला में 22 मिमी बरसात हुई।
 
मौसम विभाग केंद्र का अनुमान है कि राज्य में 13 जुलाई तक बारिश जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि राज्य में सबसे कम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस लाहौल-स्पीति के प्रशासनिक केंद्र केलांग में दर्ज किया गया। (भाषा) (फ़ाइल चित्र)