शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Fight against Corona, mask and face shield
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 अप्रैल 2020 (10:23 IST)

Corona से जंग, रोज 10 हजार मास्क बनाएगा भारतीय-अमेरिकी व्यवसायी, हर हफ्ते तैयार होंगे 15000 फेस शील्ड

Corona से जंग,  रोज 10 हजार मास्क बनाएगा भारतीय-अमेरिकी व्यवसायी, हर हफ्ते तैयार होंगे 15000 फेस शील्ड - Fight against Corona, mask and face shield
वाशिंगटन। कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की भारी कमी के मद्दनेजर एक भारतीय-अमेरिकी व्यवसायी ने रोजाना 10,000 मास्क और हर हफ्ते में 15,000 फेस शील्ड (चेहरे को सुरक्षा देने वाला उपकरण) तैयार करने की घोषणा की है।

इंडियाना राज्य के भारतीय-अमेरिकी गुरिंदर सिंह ने हाल ही में एक कंपनी बनाई है। सिंह की कंपनी ऐसे लोगों के लिए हर हफ्ते 1000 गाउन भी तैयार कर रही है, जिन्हें संक्रमण के इस दौर से निपटने के लिए बाहर जाना जरूरी होता है। साथ ही कंपनी के जरिए 300 परिवारों को रोजगार भी मिला है।

सिंह ने एक बयान में कहा, ' घरों में रहने वाले लोग ही इन उत्पादों को तैयार करते हैं और फिर पूरी साफ-सफाई के साथ इन्हें पैक और वितरित किया जाता है।'

46 वर्षीय सिंह के अभियान के चलते ही अमेरिकी अधिकारियों को सिखों की पगड़ी से जुड़े अपने नियमों में बदलाव करने को मजबूर होना पड़ा था। सिंह के प्रयासों के लिए उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है। (भाषा)

ये भी पढ़ें
UNO महासचिव की Corona संकट के दौरान महिलाओं पर विशेष ध्यान देने की अपील