मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid 19 टीके को अनुमति देने के लिए ईयू नियामकों की बैठक
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 दिसंबर 2020 (23:29 IST)

Covid 19 टीके को अनुमति देने के लिए ईयू नियामकों की बैठक

Covid 19
एम्स्टर्डम (नीदरलैंड्स)। कोविड-19 के बायोएनटेक और फाइजर कंपनी द्वारा बनाए गए टीके को मंजूरी देने के लिए यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (ईएमए) सोमवार को एक बैठक कर रही है। ब्रिटेन और अमेरिका में आपात स्थिति में टीके इस्तेमाल को मंजूरी देने के कुछ सप्ताह बाद बंद कमरे में यह बैठक हो रही है।
ईएमए के वैज्ञानिकों द्वारा टीके को सुरक्षित मानने पर उम्मीद है कि एम्स्टर्डम स्थित एजेंसी के अधिकारी 27 देशों के समूह में इसका इस्तेमाल करने के लिए सशर्त मंजूरी दे देंगे।  जर्मन अधिकारियों का कहना है कि टीकों को मुहैया कराने से पहले यूरोपीय आयोग को इस फैसले पर मुहर लगानी होगी। जर्मन अधिकारियों ने कहा कि 27 दिसंबर से यहां टीके उपलब्ध कराए जा सकते हैं।
 
एजेंसी ने पिछले सप्ताह एक बयान में कहा था कि टीके के वैज्ञानिक आकलन और इसके जोखिम से अधिक इसके फायदे होने पर ही इसे मंजूरी दी जाएगी। ब्रिटेन, कनाडा और अमेरिकी ने आपातकालीन प्रावधानों के अनुसार टीके के इस्तेमाल को मंजूरी दी गई है। अमेरिकी के जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार कोरोनावायरस से दुनियाभर में अभी तक करीब 17 लाख लोगों की जान जा चुकी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली में 4 माह बाद कोरोना के एक्टिव केस 10 हजार से नीचे आए