शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi Coronavirus Update
Written By
Last Modified: गुरुवार, 31 दिसंबर 2020 (17:01 IST)

ब्रिटेन से दिल्ली लौटे 38 लोग Corona संक्रमित, 4 में मिला नया स्ट्रेन

ब्रिटेन से दिल्ली लौटे 38 लोग Corona संक्रमित, 4 में मिला नया स्ट्रेन - Delhi Coronavirus Update
नई दिल्ली। ब्रिटेन से हाल में दिल्ली लौटे 4 लोगों के कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए प्रकार (स्ट्रेन) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने गुरुवार को दी।जैन ने कहा कि ब्रिटेन से दिल्ली आए कुल 38 लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और उन्हें लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल परिसर में अलग संस्थागत पृथकवास में रखा गया है।

उन्होंने बताया, चार ऐसे मरीज हैं, जिनके ब्रिटेन में मिले कोरोनावायरस के नए प्रकार से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाकर उनकी जांच की जा चुकी है और उनमें संक्रमण नहीं मिला है। इस तरह दिल्ली में वायरस के नए प्रकार से संक्रमित यही चार मरीज हैं।

जैन ने कहा, उड़ानों पर रोक लग चुकी है, जो लोग पहले आ गए थे, उनका पता लगाया जा रहा है और तेजी से जांच की जा रही है।प्राधिकारियों ने बताया कि बुधवार को दिल्ली में कोविड-19 के 677 नए मामले सामने आए जबकि 21 और मरीजों की मौत हुई। वहीं दिल्ली में संक्रमण दर गिरकर महज 0.8 प्रतिशत रह गई है।

जैन ने कहा, संक्रमण की दर सात नवंबर के 15.26 प्रतिशत से गिरकर 0.8 प्रतिशत पर आ गई है। करीब 85 प्रतिशत बिस्तर खाली हैं, स्थिति में बहुत सुधार आया है। इसलिए एलएनजेपी और जीटीबी अस्पताल को आंशिक रूप से कोविड-19 मरीजों के लिए रखने का फैसला किया गया है। जल्द ही इनमें ओपीडी सहित बाकी सेवाएं क्रमवार तरीके से शुरू होंगी। टीकाकरण की तैयारियों के बारे में उन्होंने बताया कि एक हजार टीकारण केंद्रों की स्थापना की गई है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का दावा, संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी, पॉजिटिविटी दर भी घटी