• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. coronavirus live updates 22 march 2021
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 मार्च 2021 (10:10 IST)

हर दिन टूटते रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटों में सामने आए 46 हजार से ज्यादा नए मामले, बीते 4 महीने में सबसे ज्यादा

Corona virus and Lockdown News india
जिनेवा/नई दिल्ली। दुनियाभर के देशों में कोरोनावायरस का कहर जारी है। कई देशों में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत कर दी है, लेकिन संक्रमण की रफ्‍तार थमने का नाम नहीं ले रही है। कोरोनावायरस से जुड़ा हर अपडेट-

ईरान में एक दिन में कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी के 7,260 मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,801,065 हो गई है। ईरान के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय की प्रवक्ता सिमा सआदत लारी ने नियमित संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि पिछले 24 घंटों में देश में 73 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। देश में अब तक 61,797 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि 1,543,100 से अधिक लोग बीमारी से उबर चुके हैं, जबकि 3,858 लोगों का गहन चिकित्सा इकाइयों में इलाज चल रहा है।

अमेरिका में विकराल रूप :  कोविड-19 से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से अब तक 5.42 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 2.98 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,42,343 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 2,98,16,688 हो गयी है। अमेरिका का कैलिफोर्निया, न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 57,502 लोगों की मौत हो चुकी है। न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 49,426 लोगों की मौत हुई है। टेक्सास में इसके कारण 47,346 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 32,742 लोगों की जान गई है। न्यूजर्सी में 24,174 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। मिशीगन में 16,906, मैसाचुसेट्स में 16,867 तथा जार्जिया में कोरोना से 18,530 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में कोरोना टीकाकरण का अभियान भी बड़े पैमाने पर चल रहा है।
भारत में मार्च में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार। पिछले वर्ष मार्च में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना के प्रकोप को देखते हुए जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था। लोगों में लापरवाही से मामलों की बढ़ती रफ्तार एक बार फिर खौफ पैदा कर रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 46,951 नए मामले सामने आए। 21,180 लोग डिस्चार्ज हुए और 212 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
 
देश में कोरोना की स्थिति 
कुल मामले : 1,16,46,081
कुल डिस्चार्ज : 1,11,51,468
सक्रिय मामले : 3,34,646
कुल मृत्यु : 1,59,967
कुल टीकाकरण : 4,50,65,998
ये भी पढ़ें
कोरोना की चपेट में आने से कैसे बचते हैं भाजपा कार्यकर्ता, पढ़कर चौंक जाएंगे गुजरात के विधायक का तर्क