मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Virus Italy
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020 (11:51 IST)

इटली में Corona से तबाही, करीब 14000 लोगों की मौत

इटली में Corona से तबाही, करीब 14000 लोगों की मौत - Corona Virus Italy
रोम। इटली में कोरोना वायरस (Corona) 'कोविड 19' का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों में 760 संक्रमितों की मौत के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 13,915 हो गई है। 
 
नागरिक सुरक्षा विभाग ने की तरफ से गुरुवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 115,242 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं।
 
विभाग के प्रमुख एंजेलो बोरेल्ली ने पुष्टि करते हुए कहा कि बुधवार के मुकाबले गुरुवार को 2477 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 
 
उन्होंने बताया कि इटली में वर्तमान में कोरोना के 83,048 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 28,540 संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा 4053 संक्रमित गहन देखभाल में हैं और शेष को उन्हीं के घरों में क्वारंटाइन किया गया है।
 
एंजेलो के अनुसार गुरुवार को 1431 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें मिलाकर ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 18,278 हो गई है। 
 
विश्व के अधिकांश देशों में महामारी बनकर कहर बरपा रहे कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 46,291 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 925,132 लोग इससे संक्रमित हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कोविड-19 : घर बैठे लक्षणों की जांच करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने शुरू की ऑनलाइन पहल