शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. अमेरिका में जनवरी तक Corona की 4 करोड़ वैक्सीन होगी तैयार, प्राधिकरण से अनुमति का इंतजार
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 नवंबर 2020 (10:13 IST)

अमेरिका में जनवरी तक Corona की 4 करोड़ वैक्सीन होगी तैयार, प्राधिकरण से अनुमति का इंतजार

Coronavirus | अमेरिका में जनवरी तक Corona की 4 करोड़ वैक्सीन होगी तैयार, प्राधिकरण से अनुमति का इंतजार
वॉशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि खाद्य और औषधि प्रशासन प्राधिकरण से अनुमति मिलने के बाद देश में अगले वर्ष जनवरी की शुरुआत तक बाजार में पहुंचने के लिए 4 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की खुराक तैयार होगी।
स्वास्थ्य मंत्री अलेक्स अजर ने बुधवार को मीडियाकर्मियों से कहा कि हमें उम्मीद है कि दिसंबर के अंत तक हमारे पास कोरोनावायरस की 4 करोड़ से अधिक वैक्सीन बाजार में वितरण करने के लिए तैयार होगी और इसके लिए हम खाद्य और औषधि प्रशासन प्राधिकरण से अनुमति मिलने का इंतजार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन के आते ही यह टीका 2 करोड़ अमेरिकी नागरिकों को लगाया जाएगा और जरूरतमंद लोगों को भी प्राथमिकता दी जाएगी। 
 
ऐसा माना जा रहा है कि इस कोरोना वैक्सीन की खरीद फाइजर और सह-सहयोगी बीओ-एनटेक या मॉडर्ना से की जाएगी। ट्रंप प्रशासन के ऑपरेशन स्पीड के मुख्य सलाहकार डॉ. मोन्सेप सलोई ने इस संबंध में कहा कि निकट भविष्य में आपातकालीन स्वीकृति के लिए कोरोना के 2 अलग-अलग टीके तैयार किए जाएंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नगरोटा एनकाउंटर की Inside Story : 70 किमी का सफर तय कर सांबा बॉर्डर से बन टोल प्लाजा पहुंचे थे आतंकी