सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. bring back Indian workers stuck in Middle East : Rahul Gandhi
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 अप्रैल 2020 (11:49 IST)

राहुल का बड़ा बयान, मध्य पूर्व में हजारों भारतीय कामगार परेशान, वापस लाने की व्यवस्था करे सरकार

Corona Virus
नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस संकट के कारण मध्य पूर्व देशों में हजारों भारतीय कामगार मुश्किल का सामना कर रहे हैं और ऐसे में सरकार को उन्हें वापस लाने की व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को इन लोगों को कुछ दिनों के लिए पृथक वास में रखने की योजना भी बनानी चाहिए।

गांधी ने ट्वीट किया, 'पश्चिम एशिया में कोविड-19 के संकट और कारोबारों के बंद होने से हजारों भारतीय कामगार बहुत मुश्किल में हैं और वे भारत लौटने के लिए परेशान हैं।'

उन्होंने कहा कि सरकार को हमारे इन भाई एवं बहनों को वापस लाने के लिए विमानों की व्यवस्था करनी चाहिए और यह उन्हें पृथक रखने की योजना के साथ किया जाए।
ये भी पढ़ें
Corona virus: नोएडा में जमातियों के संपर्क में आए 61 लोगों को पृथकवास में रखा