शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Black fungus in Varansi
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 जून 2021 (13:41 IST)

वाराणसी में ब्लैक फंगस का कहर: 32 की मौत, 30 की निकालनी पड़ी आंख

वाराणसी में ब्लैक फंगस का कहर: 32 की मौत, 30 की निकालनी पड़ी आंख - Black fungus in Varansi
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस मुसीबत बन गया है। एक ही दिन में वाराणसी में ब्लैक फंगस से 8 मरीजों को जान गंवानी पड़ी। बीएचयू अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ चुके ये मरीज पोस्ट कोविड वार्ड के अलावा सुपर स्पेशयलिटी ब्लॉक में भर्ती थे। वहीं, 30 ऐसे मरीज हैं, जिनकी आंखें ब्लैक फंगस के कारण निकालनी पड़ी हैं।
 
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में ब्लैक फंगस के कारण अब तक 32 मरीजों की मौत हो चुकी है। अकेले गुरुवार को ही यहां ब्लैक फंगस से 8 मरीजों को जान गंवानी पड़ी।
 
उल्लेखनीय है किनए मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि के बाद मरीजों का आंकड़ा 145 पर जा पहुंचा है। इनमें से 7 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 106 ऐसे मरीज हैं, जिनका अस्पताल के अलग-अलग वार्ड में इलाज जारी है।
 
बीएचयू सर सुंदरलाल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके गुप्ता ने मीडिया को बताया कि ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए हमारे यहां पर्याप्त मात्रा में बेड हैं। मरीजों की संख्या के हिसाब से अस्पताल में ब्लैक फंगस के नए वार्ड बनाए जा रहे हैं। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
वैज्ञानिकों ने विकसित किया मस्तिष्क की नकल करने वाला कृत्रिम सिनैप्टिक नेटवर्क