बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. birthday of 2 years old Corona Positive
Written By भाषा
Last Modified: रविवार, 5 अप्रैल 2020 (10:45 IST)

कोरोना संक्रमित 2 साल के बच्चे को जन्मदिन पर मिला ‘सरप्राइज गिफ्ट’

कोरोना संक्रमित 2 साल के बच्चे को जन्मदिन पर मिला ‘सरप्राइज गिफ्ट’ - birthday of 2 years old Corona Positive
चंडीगढ़। पंजाब के नवांशहर सिविल अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित एक बच्चा जब शनिवार को दो साल का हुआ तो उसे अस्पताल के कर्मियों ने ‘सरप्राइज गिफ्ट’ दिया। बच्चे की मां भी कोविड-19 से संक्रमित पाई गई है। दोनों का अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है।

वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी हरविंदर सिंह ने बताया कि जब यह मालूम चला कि शनिवार को बच्चे का जन्मदिन है तो अस्पताल के कर्मचारी उसके लिए तोहफे के तौर पर टॉफियां, चॉकलेट और कपड़े लेकर आए। अस्पताल कर्मी उसके लिए केक लाना चाहते थे लेकिन कर्फ्यू के कारण केक मिल नहीं सका।

बच्चे के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए नवांशहर निवासी 70 वर्षीय दादा की मौत हो चुकी है। उनके परिवार के कम से कम 14 सदस्य इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें
UP में 8 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार