• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 844 new cases of Coronavirus in Madhya Pradesh
Written By
Last Updated : गुरुवार, 31 दिसंबर 2020 (22:31 IST)

मध्यप्रदेश में Coronavirus के 844 नए मामले, 11 लोगों की मौत

मध्यप्रदेश में Coronavirus के 844 नए मामले, 11 लोगों की मौत - 844 new cases of Coronavirus in Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 844 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,41,791 हो गई। यह जानकारी एक स्वास्थ्य अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 11 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,606 हो गई है।
मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण से इंदौर, भोपाल एवं ग्वालियर में 2-2 और जबलपुर, सागर, होशंगाबाद, नरसिंहपुर एवं बालाघाट में 1-1 मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।  उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोरोनावायरस से सबसे अधिक 873 मौतें इंदौर में हुई हैं जबकि भोपाल में 577, उज्जैन में 102, सागर में 148, जबलपुर में 242 एवं ग्वालियर में 201 लोगों की मौतें हुई हैं, बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।
 
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 के 234 नए मामले इंदौर जिले में आए जबकि भोपाल में 158 नए मामले आए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,41,791 संक्रमितों में से अब तक 2,28,831 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 9,354 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को 866 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाक सैनिकों ने तंगधार में मस्जिदों और घरों को निशाना बनाया