मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 25 lakhs registration on Covin portal, 1.47 lakhs gets vaccine
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 मार्च 2021 (07:40 IST)

दूसरे चरण के पहले ही दिन कोविन पर 25 लाख रजिस्ट्रेशन, 1.47 लाख को लगी कोरोना वैक्सीन

दूसरे चरण के पहले ही दिन कोविन पर 25 लाख रजिस्ट्रेशन, 1.47 लाख को लगी कोरोना वैक्सीन - 25 lakhs registration on Covin portal, 1.47 lakhs gets vaccine
नई दिल्ली। केंद्र स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, देशभर में सोमवार को 1.47 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन की डोज दी गई। सोमवार को 'को-विन' पोर्टल पर पंजीकृत 25 लाख संभावित लाभार्थी ने पंजीकरण करवाया।
देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था और 2 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण शुरू किया गया था। मंत्रालय ने बताया कि वैक्सीनेशन के अगले चरण में सोमवार को 60 से ज्यादा उम्र के लोगों तथा गंभीर बिमारियों से ग्रसित 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया गया।
 
मंत्रालय के अनुसार, सोमवार को 'को-विन' पोर्टल पर पंजीकृत 25 लाख संभावित लाभार्थी ने पंजीकरण करवाया। इनमें से 24.5 लाख नागरिक हैं और बाकी स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं। आज लगभग 6.44 लाख लाभार्थियों द्वारा समय बुक किया गया था।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शाम सात बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार कुल 1,47,28,569 लोगों को वैक्सीन खुराक दी गई हैं। इनमें 66,95,665 स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। वहीं 25,57,837 स्वास्थ्यकर्मियों ने वैक्सीन की दूसरी खुराक ली है।
मंत्रालय के अनुसार 53,27,587 फ्रंटलाइन वर्कर्स (पहली खुराक), 60 साल से अधिक उम्र के 1,28,630 लाभार्थी और गंभीर रोगों से ग्रसित 45 साल से ज्यादा उम्र के 18,850 लाभार्थी शामिल हैं।
 
मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के चालीसवें दिन आज शाम सात बजे तक कुल 4,27,072 वैक्सीन खुराक दी गई, जिनमें से 3,25,485 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गई। वहीं 1,01,587 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी खुराक ली। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ममता बनर्जी के भाई की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे