• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 2 passengers on Ahmedabad-Guwahati SpiceJet flight test positive
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 मई 2020 (08:22 IST)

भारी पड़ा हवाई सफर, अहमदाबाद से गुवाहाटी की उड़ान में 2 यात्री कोरोना संक्रमित

भारी पड़ा हवाई सफर, अहमदाबाद से गुवाहाटी की उड़ान में 2 यात्री कोरोना संक्रमित - 2 passengers on Ahmedabad-Guwahati SpiceJet flight test positive
नई दिल्ली। स्पाइसजेट की अहमदाबाद से दिल्ली होते हुए गुवाहाटी जाने वाली उड़ान में सोमवार को 2 यात्री कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए। एयरलाइन ने बुधवार को यह जानकारी दी। करीब 2 महीने के अंतराल के बाद देश में घरेलू यात्री उड़ानें सोमवार से ही शुरू की गई थीं।
 
स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने कहा, 'अहमदाबाद से गुवाहाटी के लिए स्पाइसजेट की उड़ान में 25 मई को यात्रा करने वाले दो यात्री कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। इन यात्रियों ने एसजी-8194 (अहमदाबाद-दिल्ली) और एसजी-8152 (दिल्ली-गुवाहाटी) में यात्रा की थी।'
 
एयरलाइन ने कहा, 'गुवाहाटी पहुंचने के बाद यात्रियों के नमूनों की जांच की गई थी और इन्हें पृथक-वास में रखा गया था। जांच रिपोर्ट 27 मई को आई। चालक दल को पृथक-वास में भेजा गया है और स्पाइसजेट सरकारी एजेंसियों के साथ सहयोग स्थापित करके उन यात्रियों को सूचित कर रही है, जिन्होंने इन लोगों के साथ यात्रा की थी।'
 
इससे पहले, मंगलवार को इंडिगो ने कहा था कि 25 मई की शाम को उसकी चेन्नई से कोयंबटूर की उड़ान में सवार एक मुसाफिर कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था।
 
एअर इंडिया ने बुधवार को बताया कि एलायंस एयर की राष्ट्रीय राजधानी से लुधियाना की उड़ान में सवार एक यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसके बाद चालक दल के 5 सदस्यों समेत कुल 41 लोगों को क्वारंटाइन में भेज दिया गया है। (भाषा)