सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 2 more Corona patients killed, 31 new cases in Rajasthan
Written By
Last Updated : रविवार, 3 मई 2020 (13:01 IST)

राजस्थान में 2 और Corona मरीजों की मौत, 31 नए मामले

राजस्थान में 2 और Corona मरीजों की मौत, 31 नए मामले - 2 more Corona patients killed, 31 new cases in Rajasthan
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 संक्रमण से 2 और मरीजों की मौत हो गई। इस बीच संक्रमण के 31 नए मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 2803 हो गई है।

राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को राजधानी जयपुर में 2 और संक्रमित रोगियों की मौत हो गई। राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या अब तक 70 हो गई है।

मौत के कुल 70 मामलों में अकेले जयपुर में 40 लोगों की मौत हुई है। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे।

वहीं राज्य में रविवार सुबह 9 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 31 नए मामले आए, जिनमें जयपुर में 8, जोधपुर में 9, उदयपुर में 5, चितौड़गढ़ में 3, अजमेर और प्रतापगढ़ में दो-दो तथा डूंगरपुर और कोटा में एक-एक नया मामला भी शामिल है।

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में 2 इतालवी नागरिकों के साथ-साथ 61 वे लोग भी हैं, जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया। पूरे राज्य में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : दिल्ली हाईकोर्ट रजिस्ट्री का अधिकारी कोरोना संक्रमित