शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. व्यंजन
  3. कुकिंग टिप्स
Written By राजश्री कासलीवाल

कुछ खास...

कुछ खास... -
ND

- मटर, बाल्लौर, मैथी, पालक, चवला फली, हरे चने, गीली हल्दी ऐसी सब्जियाँ हमेशा रात को सोने से पूर्व ही साफ करके काट लें। इससे आपको सुबह खाना बनाने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी।

- बारिश के दिनों में माचिस को सीलन से बचाने के लिए उसे हमेशा एक बंद डिब्बे में रखे। इससे माचिस सुरक्षित रहेगी।

- घर में बच्चों को एक-दूसरे के झूठे गिलास में कभी भी पानी ना पिलाएँ।

- केरोसिन, चिमनी, लैंप और मोमबत्ती हमेशा गैस की टंकी से दूर ही रखे।

- बच्चों को रोजाना सुबह उठने पर भगवान को नमस्कार करने की आदत डालें।