• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022
  4. Adols pauland Abdullah abubaker wins gold and silver in Commonwealth games
Written By
Last Modified: रविवार, 7 अगस्त 2022 (16:53 IST)

Commonwealth Games में पहली बार एक ही इवेंट तिहरी कूद में आया गोल्ड और सिल्वर, ब्रॉन्ज भी 3 सेमी से चूका

Commonwealth Games में पहली बार एक ही इवेंट तिहरी कूद में आया गोल्ड और सिल्वर, ब्रॉन्ज भी 3 सेमी से चूका - Adols pauland Abdullah abubaker wins gold and silver in Commonwealth games
बर्मिंघम: भारत के एल्डोस पॉल और अब्दुल्ला अबूबकर ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में एथलेटिक्स में भारत की विजय पताका लहराते हुए तिहरी कूद में स्वर्ण व रजत पदक जीता।

एल्डोस ने 17.03 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जबकि अब्दुल्लाह ने उनसे सिर्फ 0.01 मीटर पीछे रहते हुए 17.02 के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ रजत पदक अपने नाम किया।एल्डोस और अब्दुल्ला के हमवतन प्रवीण चित्रावेल कांस्य पदक से तीन सेंटीमीटर के अंतर से चूक गये और 16.89 मीटर के प्रयास के साथ चौथे स्थान पर रहे।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
रेसवाकिंग में भारत को मिला तीसरा मेडल, संदीप कुमार ने पैदल चाल में जीता कांस्य