मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. सितारों के सितारे
  4. Navjot Singh Sidhu

सिद्धू के सितारे : क्या बनेंगे पंजाब के सीएम?

सिद्धू के सितारे : क्या बनेंगे पंजाब के सीएम? - Navjot Singh Sidhu
प्रसिद्ध क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू गुरु पूर्णिमा के ठीक एक दिन राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं। आप में जाने की संभावना के साथ यह अटकलें लगना शुरू हो गई है कि क्या सिद्धू आप के सीएम का चेहरा बनेंगे? 
 

 

 
जानिए क्या कहते हैं सिद्धू के सितारे.... 
 
सिद्धू की जन्म राशि वृश्चिक है, वहीं मंगल साथ है। यहां पर चन्द्र नीच का है लेकिन मंगल साथ होने से चन्द्र का नीच भंग हो रहा है। इधर राज्यभाव का स्वामी सूर्य नीच का है वह शुक्र के साथ होने से सूर्य का नीच भंग हो रहा है।
 
इस बार सिद्धू अपनी  महत्वाकांक्षा के चलते राज्यसभा की सदस्यता छोड़ आप पार्टी का दामन थाम रहे हैं। 
 
उनका गुरु पंचम भाव में मीन राशि में होकर भाग्य पर उच्च दृष्टि डाल रहा है व लग्न पर नवम दृष्टि डालने से चन्द्र को देख रहा है अत: यह गजकेसरी योग बना रहा है।
 
सिद्धू के सितारे कहते हैं कि यदि उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में पंजाब में आप पार्टी उतारें तो फायदा तो हो सकता है, लेकिन सीएम का सपना दूर ही रहेगा। 26 जनवरी बाद चुनाव होते हैं तो लाभ की संभावना बढ़ जाएगी। 

 
ये भी पढ़ें
पवित्र पौराणिक कथा भगवान महाकालेश्वर की