हलवा वितरण के साथ बजट की छपाई शुरू
ई दिल्ली। वित्तमंत्री अरुण जेटली के शनिवार को हलवा वितरण करने के साथ ही नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय के तहखाने में वर्ष 2018-19 के आम बजट की छपाई शुरू हो गई।
इस मौके पर वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला, मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम् और राजस्व सचिव हसमुख अधिया के साथ ही मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
बजट की छपाई शुरू होने के साथ ही मंत्रालय के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को छोड़कर अन्य सभी अधिकारी और कर्मचारी को बजट पेश किए जाने तक तहखाने में रहना पड़ता है। उल्लेखनीय है कि संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू हो रहा है और 1 फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा। (वार्ता)