रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. बजट 2017-18
  4. Union Budget 2017-18, Arun Jaitley
Written By

आईआरसीटीसी, आईआरएफसी और इरकॉन शेयर बाजार में

आईआरसीटीसी, आईआरएफसी और इरकॉन शेयर बाजार में - Union Budget 2017-18, Arun Jaitley
नई दिल्ली। सरकार ने रेलवे के विस्तार एवं आधुनिकीकरण के लिए अतिरिक्त संसाधन के वास्ते पूंजी बाजारों में उतरने का फैसला करते हुए रेलवे की 3 प्रमुख कंपनियों आईआरसीटीसी, आईआरएफसी और इरकॉन को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कराने का प्रस्ताव किया है। 
 
केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को संसद में आम बजट 2017-18 प्रस्‍तुत करते हुए कहा कि आईआरसीटीसी, आईआरएससी और इरकॉन जैसे सरकारी क्षेत्र के रेलवे उद्यमों को शेयर बाजार में सूचीबद्ध किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि सरकार समेकन, विलय और अधिग्रहणों के जरिए केंद्रीय सरकारी क्षेत्र के उद्यमों को सुदृढ़ करेगी और जल्‍द ही एकीकृत सरकारी क्षेत्र 'ऑयल मेजर' का सृजन किया जाएगा।
 
जेटली ने कहा कि शेयर बाजारों में सरकारी क्षेत्र के उद्यमों को समयबद्ध रूप से सूचीबद्ध करना सुनिश्चित करने के लिए सरकार संशोधित प्रक्रिया लागू करेगी। उन्‍होंने कहा कि पिछले बजट में घोषित विनिवेश नीति जारी रहेगी।
 
उन्होंने कहा कि 10 सीपीएसई के शेयरों से बने एक्‍सचेंज ट्रेड फंड (ईटीएफ) को हाल ही में बेहतर प्रतिक्रिया मिली है। सरकार शेयरों में आगे विनिवेश के लिए ईटीएफ का इस्तेमाल करती रहेगी। उन्‍होंने कहा कि इसी अनुसार विविधीकृत सीपीएसई स्‍टॉकों और अन्‍य सरकारी कंपनियों साथ एक नया ईटीएफ अगले वर्ष शुरू किया जाएगा। (भाषा)