• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. Aranmanai 4 hindi version check release date story cast and crew
Last Updated : मंगलवार, 28 मई 2024 (14:09 IST)

अरनमनई 4: खूबसूरत भूतों की हॉरर कॉमेडी

अरनमनई 4: खूबसूरत भूतों की हॉरर कॉमेडी | Aranmanai 4 hindi version check release date story cast and crew
तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना की तमिल हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'अरनमनई 4' को बावेजा स्टूडियोज़ और कार्मिक फिल्म्स ने हिंदी में डब कर 31 मई 2024 को रिलीज करने की घोषणा की है। 
 
इस फिल्म की कहानी खतरनाक भूत पर आधारित है, जो पूर्वी भारतीय लोककथाओं की समृद्ध परंपरा का बखान करती है। फिल्म में एक पारिवारिक परिवेश में अच्छी और बुरी ताकतों को एक विशेष उद्देश्य के चलते लड़ते हुए दिखाया जाएगा। तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना ने फिल्म में अपनी अदाओं का बेमिसाल जादू बिखेरा है।  



 
'अरनमनई 4' फ्रेंचाइजी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है। फिल्म को देश के ही नहीं, बल्कि विदेशी दर्शकों से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। 
 
'अरनमनई 4' का निर्देशन सुंदर सी ने किया है और इसके तमिल संस्करण को 3 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था। फिल्म साजिद कुरैशी, सुशील लावानी, खुशबू सुंदर और एसीएस अरुण कुमार द्वारा निर्मित है।



इसमें तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना के अलावा सुंदर सी, योगी बाबू, संतोष प्रताप, रामचंद्र राजू, केएस रविकुमार, जयप्रकाश और अन्य सितारों ने प्रमुख भूमिका निभाई है। 
ये भी पढ़ें
मजेदार है ये आज का चटपटा चुटकुला : लड़की का सेल्फी प्रेम