कार को बम से उड़ा देंगे, गोलीबारी की घटना के एक साल बाद सलमान खान को फिर मिली धमकी
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। बीते दिनों सलमान के घर पर फायरिंग भी हो गई थी। इसके बाद से सलमान की सिक्योरिटी काफी टाइट कर दी गई है। लेकिन इसके बावजूद भाईजान को लगातार धमकियां मिल रही है।
अब एक बार फिर सलमान खान को धमकी मिली है। एक अज्ञात शख्स ने वर्ली में परिवहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर सलमान को घर में घुसकर जान से मारने और कार को बम से उड़ाने का मैसेज भेजा है। इस मामले ने पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
सलमान खान को इससे पहले भी कई बार मैसेज के जरिए धमकी मिल चुकी है। हालांकि पुलिस ने जब उन मैसेज भेजने वाले लोगों को हिरासत में लिया तो उनका कहना था कि उन्होंने बस मस्ती के लिए ऐसा किया था। लेकिन सलमान की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने कभी ढि़लाई नही बरती।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से साल 1998 के काला हिरण मामले में सलमान को कई बार धमकी मिल चुकी है। बीते साल 14 अप्रैल को ही सलमान के घर पर गोलीबारी की घटना हुई थी। इसके बाद से सलमान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। वहीं उनके घर की खिड़कियों को भी बुलेटप्रुफ कर दिया गया है।