हॉरर फिल्म की शूटिंग के दौरान श्रद्धा और राजकुमार के साथ घटी अजीब घटना
कुछ समय पहले ही श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की आने वाली फिल्म 'स्त्री' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ। इसे हॉरर-कॉमेडी फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों को बहुत उत्साहित कर रखा है। सभी फिल्म की रिलीज़ का इंतज़ार बेसब्री से कर रहे हैं।
फिल्म का क्रेज़ को दर्शकों को है, लेकिन यहां श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव थे जिन्होंने इस डरावनी फिल्म के लिए शूटिंग की है। इनका फिल्म की शूटिंग के वक्त एक्सपीरियंस भी तो जानना ज़रुरी है। हाल ही में राजकुमार और श्रद्धा ने फिल्म के शूटिंग के दौरान हुए कुछ अजीब अनुभव शेयर किए।
खबर के मुताबिक फिल्म की शूटिंग एक वक्त एक रात को चंदेरी के लोकल लोगों ने टीम को एक सड़क पर शूटिंग ना करने की चेतावनी दी थी। लेकिन शेड्युल टाइट था इसलिए टीम लोगों की बातें ना मानकर उस गली में शूटिंग के लिए चल दिए। हालांकि अगर खबरों की माने तो उस दिन उनकी शूटिंग किन्ही वजहों से हो ही नहीं पाई थी।
इसका असली कारण क्या था यह तो पता नहीं लग पाया लेकिन उस पूरी रात कुछ परेशानियां टीम के साथ चलते ही रही। उनका सबसे अच्छा फोकस वाला फोकस पुलर भी काम करने में सक्षम नहीं हो पा रहा था। वो कई बार किसी ना किसी तकनीकी समस्या के कारण रुक रहा था। साथ ही वहां की लाइट भी बार-बार परेशान कर रही थी, कभी बल्ब बंद हो रहा था, तो कभी झपझपा रहा था।
उस रात पूरी टीम सुबह 4 बजे तक इसी कारण परेशान होती रही लेकिन वो वहां शूट नहीं कर पाए। हालांकि सुबह होते ही उन्होंने शूटिंग शुरू की और उसके बाद सब कुछ ठीक चलता रहा। लौटके बुद्धू घर को आए.. और तभी से मेकर्स ने तय किया कि वे चंदेरी की किसी भी लोकेशन पर लोकल लोगों से पुछे बगैर शूटिंग नहीं करेंगे।
फिल्म को अमर कौशिक निर्देशित कर रहे हैं और दिनेश विजन इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म के इन अजीब किस्सों को लेकर खुद निर्देशक अमर का कहना है कि हम जिस दिन एक लोकेशन पर शूट करने वाले थे उसके एक दिन पहले ही कुछ लोकल लोगों ने हमें बताया था कि वो जगह डरावनी है और वहां कोई आता-जाता नहीं। और खासकर हमें रात का शूट करना था इसलिए वे ज़्यादा चिंतित थे। वो लोकेशन हमारी शूट के लिए परफेक्ट थी इसलिए हमने उनकी बात नहीं मानी और शूट के लिए पहुंच गए। लेकिन उस रात को शूटिंग के दौरान हमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।
अमर कौशिक द्वारा निर्देशित यह हॉरर-कॉमेडी 'स्त्री' 31 अगस्त 2018 को रिलीज होने वाली है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव इसके लिए बहुत उत्साहित हैं।