मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Upasana Singh, Kapil Sharma, Bua
Written By

उपासना सिंह को सुनसान रोड पर ले गया टैक्सी चालक... पुलिस में शिकायत

उपासना सिंह को सुनसान रोड पर ले गया टैक्सी चालक... पुलिस में शिकायत - Upasana Singh, Kapil Sharma, Bua
अभिनेत्री और कपिल शर्मा की बुआ के रूप में लोकप्रिय उपासना सिंह ने पुलिस में एक टैक्सी चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। 
 
उपासना के अनुसार उन्हें 11 मार्च को टैक्सी चालक रात 10 बजे सुनसान सड़क पर ले गया। उन्होंने फौरन पुलिस को बताया। पुलिस हरकत में आई और टैक्सी चालक को पकड़ लिया। 
 
घटना नई दिल्ली की है। उपासना सिंह शूटिंग कर चंडीगढ़-अंबाला रोड पर स्थिति अपने होटल पर लौट रही थी। टैक्सी चालक विवेक गाड़ी को पीआर-7 रिंग रोड पर ले गया। 
 
टैक्सी चालक की हरकत से उपासना घबरा गईं, लेकिन उन्होंने समझदारी से काम लेते हुए पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जीरकपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। 
 
उपासना को पुलिस ने अलग कार से होटल रवाना किया और टैक्सी चालक को पकड़ कर थाने ले गई। अगले दिन टैक्सी चालक ने गलती कबूल ली तो उपासना ने उसे माफ कर शिकायत वापस ले ली। 
ये भी पढ़ें
हाउसफुल 4 में बॉबी देओल की एंट्री