• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. this reason karan johar did not attend anant ambani radhika merchant pre wedding function
Last Modified: शुक्रवार, 8 मार्च 2024 (16:52 IST)

अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में डांस करने वाले थे करण जौहर, इस वजह से नहीं हुए शामिल

करण जौहर को प्री-वेडिंग में आमंत्रित किया गया था और उन्हें परफॉर्म भी करना था

this reason karan johar did not attend anant ambani radhika merchant pre wedding function - this reason karan johar did not attend anant ambani radhika merchant pre wedding function
Karan Johar : अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन खूब चर्चा में रहा है। तीन दिवसीय इस ग्रैंड इवेंट में शामिल होने के‍ लिए दुनियाभर के दिग्गज जामनगर पहुंचे थे। समारोह में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने भी शिरकत की थी। हालांकि इस समोरह में करण जौहर नहीं दिखे थे।
 
करण जौहर हमेशा ही हर पार्टीज में नजर आते हैं। ऐसे में अंबानी परिवार के इस समारोह में करण जौहर की गैरमौजूदगी पर कई सवाल खड़े हो रहे थे। अब इसके पीछे की वजह सामने आ गई है कि आखिर क्यों करण जौहर इस प्री-वेडिंग बैश में शामिल नहीं हुए थे। 
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार करण जौहर को प्री-वेडिंग में आमंत्रित किया गया था और उन्हें परफॉर्म भी करना था। संगीत समारोह में करण अपने दोस्त मनीष मल्होत्रा संग डांस करने वाले थे। लेकिन एनटाइम पर उनकी तबीयत खराब हो गई। 
 
करण जौहर को आखिरी वक्त वर वायरल फीवर हो गया था और उनके गले में भी काफी दर्द था। इस वजह से उन्हें अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में जाने का प्रोग्राम कैंसिल करना पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक करण ने फोन पर ही राधिका और अनंत को ढेर सारी बधाइयां दे दी थी।
 
भले ही करण जौहर इस समारोह में शिरकत नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर राधिका और अनंत का एक खूबसूरत वीडियो पोस्ट कर बधाई दी। इसे शेयर करते हुए करण ने लिखा था, मैं अनंत और राधिका को दिल से बधाई देना चाहता हूं। इस सेलिब्रेशन में ना सिर्फ फैमिली बॉन्ड दिखा बल्कि इंडिया का खूबसूरत कल्चर भी देखने को मिला। 
ये भी पढ़ें
मडगांव एक्सप्रेस' का पार्टी सॉन्ग बेबी ब्रिंग इट ऑन हुआ रिलीज, नोरा फतेही ने अपने किलर डांस मूव्स से लगाई आग