• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Ek Paheli Leela
Written By

सनी लियोन की एक और 'लीला'

Sunny Leone
एक पहेली लीला यदि कामयाब हुई है तो सफलता का सारा श्रेय सनी लियोन को जाता है। वे उसी रूप में दर्शकों को नजर आईं जैसा दर्शक उन्हें देखना चाहते हैं। सेक्स और ग्लैमर का तड़का दर्शकों को पसंद आया। हिट संगीत सोने पे सुहागा वाली बात साबित हुई।
 
फिल्म के निर्माता अहमद खान और भूषण कुमार खुश हैं और खबर है कि उन्होंने फिल्म का सीक्वल प्लान भी कर लिया है। भाग दो और बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा। यह बात तय 'एक पहेली लीला' की शूटिंग के दौरान ही तय हो गई थी कि यदि फिल्म सफल रहती है तो इसका सीक्वल बनाया जाएगा। 
 
यानी सनी की एक और लीला देखने के लिए तैयार हो जाइए।