सोनम कपूर ने कोरोना वैक्सीन को लेकर पूछा सवाल, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल
देश में कोरोनावायरस का प्रकोप फिर से बढ़ने लगा है। वहीं कोरोना वैक्सीन लगाने का काम भी तेज हो गया है। दूसरे चरण में 1 मार्च से 60 साल और इससे ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने का काम शुरू होने वाला है। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रस सोनम कपूर ने कोरोना वैक्सीन को लेकर एक सवाल किया, जिसे लेकर वह ट्रोल हो गई हैं।
सोनम कपूर ने ट्वीट करते हुए कोरोना वैक्सीन के बारे में एक सवाल किया है। सोनम कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'क्या कोई मुझे समझा सकता है कि हमारे ग्रैंडपेरेंट्स और पेरेंट्स भारत में कैसे वैक्सीन लगवा सकते हैं और ये कब उपलब्ध है? मैं बहुत कंफ्यूज हूं? हर किसी से अलग चीज सुनने को मिल रही है। मैं वास्तव में उनके लिए ये चाहती हूं।'
सोनम कपूर के इस ट्वीट के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कुछ यूजर्स उन्हें सरकारी वेबसाइट को देखने की सलाह दे रहे हैं तो वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, 'आपके फोन में गूगल नहीं है क्या? खुद ही सर्च कर लो।'
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'सोनम मैम आपके घर में न्यूज पेपर नहीं आता है क्या, आपको तो सरकारी प्लान के बारे में जानकारी होनी चाहिए।'
बता दें कि देश में कोरोनावायरस का खतरा अभी तक टला नहीं है। महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने लगी है। हाल ही में सरकार की तरफ से कोरोनावायरस वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा ऐलान किया है।