सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' के साथ शाहरुख और अजय की फिल्मों के ट्रेलर
सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' 23 जून को प्रदर्शित हो रही है। ईद पर सलमान की फिल्म धूम मचाती है और ज्यादा से ज्यादा दर्शक इस फिल्म को देखते हैं। इसी का फायदा उठाते हुए बड़ी फिल्म के निर्माता कोशिश करते हैं कि उनकी फिल्मों के ट्रेलर सलमान की फिल्मों से जोड़ दिए जाए।
शाहरुख खान की अनाम फिल्म, जिसका निर्देशन इम्तियाज अली कर रहे हैं, 11 अगस्त को प्रदर्शित होगी। दूसरी ओर अजय देवगन की 'बादशाहो' एक सितम्बर को रिलीज होगी। इन दोनों फिल्मों के ट्रेलर 'ट्यूबलाइट' से जोड़े जा सकते हैं।
'ट्यूबलाइट' से जुड़े लोगों ने पुष्टि की है कि शाहरुख और अजय की फिल्मों के निर्माताओं ने संपर्क कर 'ट्यूबलाइट' से अपनी फिल्मों के ट्रेलर जोड़ने की गुजारिश की है।
जहां इम्तियाज अली की फिल्म में शाहरुख और अनुष्का शर्मा की जोड़ी है। बादशाहो में अजय देवगन के साथ इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता और इलियाना डीक्रूज हैं। इसका निर्देशन मिलन लथुरिया कर रहे हैं।
शाहरुख की 'जब तक है जान' और अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार' एक ही दिन प्रदर्शित हो चुकी है। अब दोनों स्टार्स के ट्रेलर साथ देखने को मिल सकते हैं।