गुरुवार, 24 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Katrina Kaif, Arpita Khan
Written By

कैटरीना कैफ से सलमान खान ने माफी मांगी!

Salman Khan
आसानी से सलमान खान न किसी को माफ करते हैं और न ही माफी मांगते हैं, लेकिन कैटरीना कैफ की बात ही अलग है। आखिरकार वे उनकी एक्स गर्लफ्रेंड हैं। हाल ही में अर्पिता खान की शादी के दौरान सलमान खान जो मन में आता गया कहते गए। ये भी सोचा नहीं कि सामने वाले पर क्या बीतेगी। ढेर सारे लोगों के बीच बोल दिया कि मैंने तो कैटरीना को कैटरीना खान बनने का असवर दिया था लेकिन उन्होंने कैटरीना कपूर बनना मंजूर किया। कैटरीना को यह बात बहुत बुरी लगी और इसीलिए वे अर्पिता के वेडिंग रिसेप्शन में नहीं गईं। 
सलमान को लगा कि वे कुछ ज्यादा ही बोल गए हैं। सूत्रों का कहना है कि सल्लू ने अपनी गलती सुधारने का फैसला लिया और तुरंत कैटरीना के घर जा पहुंचे। उन्होंने अपने कहे कटु वचनों के लिए कैटरीना से माफी मांगी। खूबसूरत कैटरीना का दिल भी खूबसूरत और बड़ा है। एक बड़ी मुस्कान के साथ उन्होंने सल्लू को माफ कर दिया है।