कबीर खान की फिल्म में अब काम नही करेंगे सलमान!
दबंग स्टार सलमान खान और निर्देशक कबीर खान के बीच मतभेद की चर्चा है। कबीर ने सलमान को लेकर सुपरहिट फिल्म एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान बनाई हैं। कबीर इन दिनों सलमान को ले कर तीसरी फिल्म टयूबलाइट बना रहे हैं। कबीर की यह फिल्म भारत चाइना वॉर पर आधारित है। फिल्म में सलमान के साथ चीनी एक्ट्रेस जू जू लीड रोल में हैं।
चर्चा है कि इस फिल्म के बाद दोनों एक साथ दोबारा काम नहीं करेंगे। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच फिल्म को लेकर कुछ क्रिएटिव डिफरेंस चल रहे हैं जिस वजह से सेट का माहौल भी बहुत गर्म है।
दूसरी ओर कबीर खान ने बताया कि इस बात में दम नहीं है। फिल्म के बारे में ये खबरें यूं ही फैलाई जा रही है।(वार्ता)