गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. saif ali khan has reacted to the trolling that his sons taimur and jahangir name
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 सितम्बर 2021 (10:33 IST)

तैमूर-जहांगीर के नाम पर ट्रोल करने वालों को सैफ अली खान का जवाब, बोले- कोई मायने नहीं रखता...

Taimur Ali Khan
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान इसी साल दूसरी बार माता-पिता बने हैं। दोनों ने जब अपने पहले बेटे का नाम तैमूर रखा तो उन्हें खूब ट्रोल किया गया था। वहीं दूसरे बेटे का नाम जहांगीर रखने पर भी उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। 

 
हाल ही में एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने दोनों बेटों के नाम पर हो रही ट्रोलिंग पर बात की है। उन्होंने कहा, दुनिया सबके लिए समान नहीं है, सभी लोग यहां खुश नहीं रहते। हम लोग प्रिविलेज्ड हैं और मुझे लगता है कि हम अच्छे लोग हैं। हम अपना टैक्स चुकाते हैं, हम सबकुछ कानून के दायरे में करते हैं।
 
सैफ ने कहा, हम लोगों को एंटरटेन करने के लिए काफी मेहनत करते हैं, साथ ही हम दुनिया को अच्छी खासी पॉजिटिविटी देते हैं। ऐसे में उन लोगों पर कमेंट करना जो नेगेटिविटी फैलाते हैं, बांटने का काम करते हैं और बुरे है... कोई मायने नहीं रखता है। मैं कोशिश करता हूं कि ऐसे कमेंट्स को ना पढूं और इसकी जगह किसी और चीज पर फोकस करूं।
 
बता दें कि सैफ अली खान की बहन सबा ने तैमूर और जाहंगीर के नाम पर सैफ और करीना को ट्रोल करने वालों को जमकर फटकार लगाई थी। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करके लिखा था, बच्चों का नाम क्या होगा इस बारे में सोचने का काम सिर्फ उसके पेरेंट्स का होता है और किसी का नहीं यहां तक कि रिश्तेदारों का भी नहीं।
 
ये भी पढ़ें
यह है गणपति और पति की आरती में फर्क : मजा आएगा चुटकुला पढ़कर