गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sachet parampara new song malang sajna out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 19 दिसंबर 2022 (16:30 IST)

सचेत और परंपरा का नया गाना 'मलंग सजना' रिलीज

bhushan kumar
गायक-संगीतकार की जोड़ी सचेत-परंपरा का नया गाना 'मलंग सजना' रिलीज हो गया है। भूषण कुमार द्वारा निर्मित इस रोमांटिक ट्रैक के बोल गीत कुमार ने लिखे हैं। गाने को सचेत-परंपरा द्वारा स्वरबद्ध किया गया है। 

 
दिलचस्प बात यह है की इस गाने को पानी के अंदर शूट किया गया है और इस गाने में इन दोनों ही कलाकारों के बीच एक जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। सचेत-परंपरा द्वारा लिखित और रचित इस म्यूजिक वीडियो को आदिल शेख ने निर्देशित किया है।
 
सचेत टंडन ने कहा, मलंग सजना एक ऐसा ट्रैक है जो प्यार को सेलिब्रेट करता है इस गाने पर काम करना न केवल ऑडियो बल्कि वीडियो भी एक ट्रीट था! इस ट्रैक को लेकर हम उत्साहित हैं। इस गाने के प्रति ऑडियंस प्रतिक्रिया जानने का हम सभी को बेसब्री से इंतज़ार है।
 
सिंगर परंपरा टंडन ने कहा, मलंग सजना में मधुर लेकिन खुशमिजाज वाइब है। बाइक राइडिंग सीक्वेंस और अंडरवाटर सीक्वेंस के कारण इस गाने की शूटिंग का अनुभव बहुत ही अलग और बेहतरीन था क्योंकि यह वास्तव में बहुत ही नया और अलग था। यह एक ऐसा गाना है जो सभी आयु वर्ग के लोगों द्वारा पसंद किया जाएगा, खासकर कपल्स द्वारा।
 
भुषण कुमार ने कहा, सचेत और परंपरा की कम्पोजीशन और आवाज ने इस गाने में जान डाल दी है। यह जोड़ी अपने प्रशंसकों को प्रभावित करने में कभी असफल नहीं होती और मुझे लगता है कि इस बार भी वे हमें फिर से जीतने जा रहे हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
अर्जुन कपूर की फिल्म 'कुत्ते' का नया पोस्टर हुआ रिलीज