बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Richa Chadha, Vivek Oberoi starrer Amazon prime web series inside edge 2 trailer launched
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 नवंबर 2019 (15:55 IST)

‘इनसाइड एज 2’ का ट्रेलर रिलीज; अरविंद वशिष्ठ और वायु राघवन बने दुश्मन, ‘भाईसाहब’ की हुई एंट्री

Amazon prime video
अमेजन प्राइम वीडियो के मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘इनसाइड एज’ के दूसरे सीजन का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। करण अंशुमन द्वारा रचित और निर्देशित इस ड्रामा सीरीज का पहला सीजन 2017 में आया था, जिसे काफी पसंद किया गया था। सीरीज को पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय एमी अवॉर्ड में नामांकन भी मिला था। पहले सीजन की कहानी मुंबई मैवरिक्स नाम की एक टीम की थी, जो पावरप्ले प्रीमियर लीग (PPL) नाम की क्रिकेट लीग में खेलती है। पहला सीजन आईपीएल में हुए स्पॉट फिक्सिंग से इंस्पायर्ड थी।
 
अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने ट्विटर अकाउंट से सीरीज का ट्रेलर शेयर किया और कैप्शन में लिखा- ‘आपकी पसंदीदा डर्टी लीग और भी डर्टी होने को तैयार है, क्योंकि खेल कोई बाउंड्रीज़ नहीं जानता। देखिए खेल के पीछे का खेल’।
 


‘इनसाइड एज 2’ के ट्रेलर में काफी इंटेंस चीजें देखने को मिल रही हैं। पहले सीजन में मुंबई मैवरिक्स के लिए खेलने वाले अरविंद वशिष्ठ और वायु राघवन अब दो प्रतिद्वंदी टीमों की कप्तानी करते नजर आएंगे। पहले सीजन ने कई सवाल छोड़ दिए थे, वो अब इस ट्रेलर में नजर आ रहा है, जैसे- क्या विक्रांत धवन मर गया? देवेंद्र को गोली मारने के बाद प्रशांत कन्नौजिया का क्या हुआ? ये भाईसाहब कौन हैं?
 
बता दें कि विक्रांत धवन के भाईसाहब हमेशा उससे फोन पर भी बात किया करते थे। लेकिन इस सीजन में ‘भाईसाहब’ की धमाकेदार इंट्री हो रही है। भाई साहब का किरदार आमिर बशीर निभाते नजर आएंगे। इसके साथ ही विक्रांत धवन का किरदार निभाते विवेक ओबेरॉय के लुक ने भी फैंस के बीच उत्साह का स्तर बढ़ा दिया है



फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा निर्मित इस सीजन में मुख्य कलाकारों में विवेक ओबेरॉय, ऋचा चड्डा, अंगद बेदी, तनुज विरवानी, सिद्धांत चतुर्वेदी, अमित स्याल, सयानी गुप्ता, आमिर बशीर, सपना पब्बी, और मार्कंड देशपांडे शामिल हैं। करण अंशुमान ने आकाश भाटिया और गुरमीत सिंह के साथ इस सीजन का निर्देशन किया है।
 
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘इनसाइड एज’ का दूसरा सीजन, पहले सीजन की तरह दर्शकों का दिल जीत पाता है या नहीं। यह सीरीज 6 दिसंबर से अमेजन प्रा‍इम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 13 : शहनाज़ ने सिद्धार्थ शुक्ला को बताया अपना ड्रीम, जान कर हैरान रह जाएंगे