5800 शादी के प्रस्ताव... बाहुबली का एक और रिकॉर्ड
बाहुबली बन कर धूम मचाने वाले प्रभास लड़कियों के दिलों पर भी छा गए हैं। लड़कियां इस बहादुर और शक्तिशाली 'बाहुबली' से शादी करना चाहती हैं। क्या आप यकीन करेंगे कि प्रभाष को बाहुबली बनने के बाद 5800 से ज्यादा शादी के प्रस्ताव मिले हैं। वे सबसे योग्य कुंआरे माने जा रहे हैं।
प्रभाष जहां भी जाते हैं भीड़ जमा हो जाती है और यह कोई नई बात नहीं है। खास बात यह है कि इसमें सबसे ज्यादा संख्या लड़कियों की होती है। वे प्यार से उनका नाम पुकारती है। शर्मीले और विनम्र प्रभाष इस ध्यान से शरमा जाते हैं।
पांच साल से बाहुबली की जिंदगी जी रहे प्रभाष ने अपनी शादी करने की योजना को भी बाहुबली के कारण टाल दिया। बाहुबली 2 अब रिलीज होने वाली है। इसके बाद वे शादी कर सकते हैं।