शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nargis fakhri reveals the reason behind her unsuccessful career says she did not sleep with a director
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 6 अगस्त 2021 (19:06 IST)

नरगिस फाखरी का छलका दर्द, बोलीं- न्यूड नहीं हुई, निर्देशक के साथ नहीं सोई इसलिए गंवाए प्रोजेक्ट

नरगिस फाखरी का छलका दर्द, बोलीं- न्यूड नहीं हुई, निर्देशक के साथ नहीं सोई इसलिए गंवाए प्रोजेक्ट - nargis fakhri reveals the reason behind her unsuccessful career says she did not sleep with a director
रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'रॉकस्टार' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस नरगिस फाखरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपनी पहली ही फिल्म से वह रातों-रात स्टार बन चुकी थीं, लेकिन नरगिस का बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं चल पाया। 

 
नरगिस फाखरी को भले ही उतनी लोकप्रिया नहीं मिल पाई जितना उन्हें उम्मीद थीं। लेकिन वह अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। नरगिस कई बार सर्जरी की सलाह से लेकर कास्टिंग काउच पर खुलकर बात कर चुकी है। नरगिस फाखरी ने अपने करियर को लेकर एक बेबाक इंटरव्यू दिया था।
 
पूर्व एडल्ट फिल्म स्टार ब्रिटनी डी ला मोरा के साथ बातचीत करते हुए नरगिस फाखरी ने अपने करियर की मुश्किलों के बारे में बताया। नरगिस का कहना है कि वह प्रसिद्धि की भूखी नहीं है। उन्होंने अपने लिए कुछ सीमाएं निर्धारित कर रखी हैं।

 
नरगिस ने कहा था कि मैं किसी भी चीज की भूखी नहीं हूं, मुझे फेमस होने की भूख नहीं है जिसके लिए मैं एडल्ट पोज दूं या फिर निर्देशक के साथ सोऊं। मैंने कई मौके खो दिए क्योंकि मैंने कुछ चीजें नहीं की थी, मैं वहां टिके रहने की कोशिश कर रही हूम जहां मेरे हाई स्टैंडर्ड हैं।
 
उन्होंने कहा, बहुत बुरा लगता है कि इस वजह से मेरे हाथों से कई प्रोजेक्ट्स निकल गए हैं और इससे बहुत दुख भी होता है। हालांकि, मैं खुद को यही समझाती हूं जो लोग अपने मूल्यों पर टिकते हैं जीत उन्हीं की होती है। 
 
नरगिस ने कहा, वह बॉलीवुड में आईं क्‍योंकि कोई इंटिमेट सीन्‍स नहीं थे। मॉडलिंग में वे अक्‍सर आपसे टॉपलेस शॉट्स या एड में नेकेड होने के लिए कहते हैं लेकिन वह इसके लिए कभी सहज नहीं रहीं। मॉडलिंग के दिनों में एक अडल्‍ट मैगजीन का कॉलेज एडिशन था। उनके एजेंट ने कहा कि लड़कियों की जरूरत है और क्‍या वह ऐसा कुछ करना चाहेंगी। मैगजीन बड़ी थी और पैसे बहुत मिल रहे थे लेकिन फिर भी उन्‍होंने ना कर दिया।
 
नरगिस फाखरी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह मद्रास कैफे, किक, मैं तेरा हीरो, हाउसफुल 3 और तोरबाज जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुकी हैं। फिलहाल, नरगिस सिल्‍वर स्‍क्रीन से दूर हैं और बॉयफ्रेंड के साथ लाइफ इंजॉय कर रही हैं।