गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. naagin 4 fame sayantani ghosh on financial difficulties amid lockdown
Written By
Last Modified: रविवार, 10 मई 2020 (16:53 IST)

लॉकडाउन की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहीं 'नागिन 4' एक्ट्रेस सायंतनी घोष

लॉकडाउन की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहीं 'नागिन 4' एक्ट्रेस सायंतनी घोष - naagin 4 fame sayantani ghosh on financial difficulties amid lockdown
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोगों की सुरक्षा के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। इस वजह से सभी कामकाज ठप पड़े हैं। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को भी काभी नुकसान झेलना पड़ रहा है। वहीं इस इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों पर भी अब आर्थिक मुसीबत आने लगी है।

 
हाल ही में मशहूर टीवी शो नागिन 4 की एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने लॉकडाउन के दौरान अपनी गिरती आर्थिक हालत के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि किस तरह ऐसे हालातों में घर चलाना मुश्किल हो रहा है। उन्हें घर और कार की ईएमआई भी भरनी है।
एक इंटरव्यू के दौरान सायंतनी ने बताया, 'लॉकडाउन के कारण काम बंद है। इस वजह से आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इंडस्ट्री के वर्करों पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है। हम सभी घर पर बैठे हैं। हर कोई काम पर वापस लौटना चाहता है। हम कोशिश में हैं कि शूटिंग एक बार फिर से शुरू हो जाए।'
 
हालांकि अभी सब पेपर पर ही है। हर किसी की सुरक्षा का सवाल है। अगर आप शूट पर लोगों की संख्या कम कर भी देते हैं तब भी कई लोग शूटिंग में शामिल होते हैं। ऐसी स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग बड़ा चैलेंज होने वाला है।
 
उन्होंने आगे कहा कि शो में बहुत सारे लोग शामिल होते हैं। हर किसी की पेमेंट की जानी जरूरी होती है। लेकिन स्थिति ऐसी है कि वे लोग पेमेंट करने से मना नहीं कर रहे हैं पर वे पेमेंट करें भी तो कैसे? ऑफिस बंद हैं। हमें भी दिक्कतें हो रही हैं। मेरे भी पैसे अटके हुए हैं, जिसकी वजह से कई काम रुके पड़े हैं। मुझे मेरे घर की ईएमआई देनी है। इसके साथ ही कार की भी ईएमआई है। 
 
सायंतनी ने कहा कि हालांकि ईएमआई के मामले में सरकार ने कुछ महीनों की राहत दी है, लेकिन हमें घर भी तो चलाना है। अब वाकई परेशानी हो रही है। मेरा मन उन लोगों के बारे में सोचकर और दुखी है जो रोजाना कमाकर खाते हैं और एक्टर भी हैं। यह वक्त सभी के लिए मुश्किल काफी भरा है।
ये भी पढ़ें
जावेद अख्तर ने लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर किया ट्वीट, जमकर हुए ट्रोल तो सफाई में कही यह बात