गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. mukesh khanna revealed that he was offered ekta kapoors mahabharat, but he denied the role
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 अप्रैल 2020 (14:58 IST)

मुकेश खन्ना का बड़ा खुलासा, एकता कपूर ने ऑफर किया था ‘महाभारत’ में रोल, इस वजह से किया रिजेक्ट

मुकेश खन्ना का बड़ा खुलासा, एकता कपूर ने ऑफर किया था ‘महाभारत’ में रोल, इस वजह से किया रिजेक्ट - mukesh khanna revealed that he was offered ekta kapoors mahabharat, but he denied the role
‘भीष्म पितामह’ और ‘शक्तिमान’ जैसे किरदारों के लिए प्रसिद्ध दिग्गज एक्टर मुकेश खन्ना ने एकता कपूर पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने एकता कपूर पर ‘महाभारत’ की हत्‍या करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि एकता ने डेली सोप के ऐक्‍टर्स के साथ शो बनाकर महाभारत को बर्बाद कर दिया। वहीं, मुकेश खन्ना ने खुलासा किया कि एकता कपूर ने उन्हें भी इस शो में एक रोल ऑफर किया था, जिसे उन्होंने करने से इनकार कर दिया था।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश खन्ना ने कहा, “एकता कपूर ने रॉनित रॉय को भीष्‍म पितामह का रोल दिया और वो अपना सिक्‍स पैक एब्‍स दिखा रहे थे। उन्होंने पॉप्‍युलर ऐक्‍ट्रेसेस को द्रोपदी और दूसरे रोल दिए। मैंने भीष्‍म पितामह का रोल करने से पहले 15 फिल्‍में की थीं। दाढ़ी और मूछों के साथ मैंने पूरा लुक टेस्ट दिया था। मैं ऑडिशन के आधार पर सलेक्ट हुआ था। यही कारण है कि ये कलाकार कहीं से भी अपने किरदार की तरह नहीं लिखे। महाभारत का सत्यानाश कर दिया था।”

एक्टर ने आगे कहा, “आपको जानकर आश्‍चर्य होगा कि मुझे एकता कपूर के प्रोडक्‍शन हाउस से फोन आया था। उन्होंने मुझे शांतनु (भीष्‍म पितामह के पिता) का रोल ऑफर किया था। मैंने तब उनसे कहा कि क्या आपको सच में लगता है कि मैं भीष्‍म का रोल करने के बाद अब शांतनु का कैरेक्टर निभाऊंगा? एकता कपूर ने महाभारत का मजाक बना दिया। उन्होंने सभी डेली सोप एक्टर्स को लेकर महाभारत बनाने की कोशिश की। उन्होंने जिन लोगों को चुना वो सिक्‍स पैक एब्‍स दिखा रहे थे, टैटू दिखा रहे थे।”
 

बता दें, लॉकडाउन में दूरदर्शन ने फिर से 90 के दशक के कई लोकप्रिय शो का प्रसारण शुरू किया है। रामानंद सागर का ‘रामायण’, बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’, सुपरहीरो सीरियल ‘शक्तिमान’ के साथ ‘जंगल बुक’ भी दूरदर्शन पर लौट आया है।
ये भी पढ़ें
अजय देवगन ने मुंबई पुलिस को कहा शुक्रिया, ट्वीट कर लिखा- सिंघम अपनी खाकी वर्दी पहनकर आपके साथ खड़ा रहेगा...