गुरुवार, 24 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Katrina Kaif, Tiger Shroff
Written By

कैटरीना कैफ के साथ रोमांस करना चाहते हैं टाइगर श्रॉफ

कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ ऐसी हीरोइन हैं जिनके साथ स्क्रीन पर हर हीरो रोमांस करना चाहता है। वैसे कैटरीना इन दिनों कम फिल्में कर रही हैं क्योंकि उनका ध्यान रणबीर कपूर से रोमांस करने में ज्यादा लगा हुआ है। कैटरीना के साथ फिल्म करने की चाहत नए-नवेले हीरो टाइगर श्रॉफ में भी है। उन्होंने इसका इजहार भी कर दिया है। 
टाइगर को लेकर 'हीर एंड रांझा' नामक फिल्म बना रहे निर्देशक शब्बीर हीरोइन की तलाश लंबे समय से कर रहे हैं। उन्हें परेशान देख टाइगर ने बातों ही बातों में कैटरीना का नाम सुझा दिया। टाइगर का कहना है कि इस रोल के लिए कैटरीना सही चयन है और वे मान जाती हैं तो उनकी इच्छा भी पूरी हो जाएगी। क्या कैटरीना मान जाएंगी? टाइगर को तो लगता है कि वे हां बोल देंगी।