• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Katrina Kaif, Salman Khan, Fitoor
Written By

अब ये 'खान' देगा कैटरीना कैफ को सहारा

कैटरीना कैफ
फितूर के फ्लॉप होते ही मानो कैटरीना कैफ के करियर में भूचाल आ गया हो। फितूर से एक बात और स्पष्ट हुई कि वर्षों फिल्म इंडस्ट्री में गुजारने के बावजूद कैटरीना इस तरह के रोल निभाने में सक्षम नहीं हैं। फितूर में उनकी एक्टिंग निराशाजनक है। 
यह कहना जल्दबाजी ही है, लेकिन कहने वाले तो कह रहे हैं कि कैटरीना का करियर खत्म हो गया है। पिछले कुछ वर्षों से वैसे भी रणबीर कपूर पर ही उन्होंने सारा ध्यान लगा रखा था और बचे समय में फिल्म कर लिया करती थी। अब रणबीर से रिश्ता टूटा है तो ध्यान करियर पर गया है, लेकिन करियर में तगड़ा नुकसान हुआ है। हालांकि हाथ से बात नहीं निकली है, लेकिन पूरा जोर लगाना पड़ेगा।
 
कैटरीना को इस हालत में देख सलमान खान पसीज गए हैं। जब सलमान का हाथ छोड़कर कैटरीना ने रणबीर का हाथ पकड़ा था तब सलमान ही थे जो कैटरीना को समझा रहे थे कि वे गलती कर रही हैं, लेकिन कैटरीना नहीं मानी। खैर, बीती बातों को सल्लू ने भूला दिया है और वे कैटरीना के करियर में रूचि ले रहे हैं। 
खबर है कि वे अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म में कैटरीना को ले रहे हैं। इससे दो बातें साफ हो जाएंगी। एक तो कैटरीना में अभी भी दम है और दूसरा ये कि सलमान खान उनके साथ हैं। कैटरीना के शुरुआती दिनों में भी सलमान ने उन्हें सहारा देकर आगे बढ़ाया और टॉप की हीरोइन बनाया था। अब एक बार फिर वे कैटरीना के लिए मसीहा बनने के लिए तैयार हैं।