1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kahaani 2, Vidya Balan
Written By

विद्या के बिना बनेगी कहानी 3?

कहानी 2
हाल ही में कहानी 2 प्रदर्शित हुई, जो 'कहानी' जैसी तो नहीं थी, लेकिन विद्या के दमदार अभिनय, कहानी और प्रस्तुतिकरण के कारण ऐसी फिल्म जरूर है जो देखी जा सकती है। हालांकि यह‍ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं रही। कहानी सुपरहिट रही थी, जबकि सीक्वल का प्रदर्शन कमजोर रहा। नोटबंदी का भी असर माना जा सकता है, हालांकि फिल्म के निर्माता कहानी 2 के प्रदर्शन से खुश हैं और कहानी 3 बनाने की योजना भी बना रहे हैं। निर्माता जयंतीलाल गढ़ा ने इस बारे में खुलासा भी किया है कि जल्दी इस फ्रेंचाइज़ के तीसरे भाग की घोषणा की जाएगी। तीसरे भाग में विद्या बालन होंगी या नहीं, इस बारे में फिलहाल चुप्पी साध ली गई है। 
 
ये भी पढ़ें
देखिए, जॉली एलएलबी 2 का हिंदी पोस्टर